24 घंटे के अंदर दूसरा रिश्तेदार भाजपा में हुआ शामिल: अखिलेश यादव ने बोला
उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच खींचतान जारी है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि बीते 24 घंटे में उनके पार्टी से दूसरा व्यक्ति टूटकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया,
तो उन्होंने अपनी पार्टी में परिवार के लोग कम करने के लिए भारतीय जनता पार्टी को धन्यवाद दिया.
आपको बता दें अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा," भाजपा को खुश होना चाहिए,
वो हमारे ऊपर परिवारवाद को बढ़ाने का आरोप लगाते रहते हैं, कम से कम वो हमारे परिवार में परिवारवाद को ख़त्म कर रहे हैं. मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.
वहीं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के साढ़ू प्रमोद गुप्ता भाजपा में शामिल हुए हैं.
भाजपा में शामिल होने के बाद प्रमोद गुप्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी पर गुंडों का राज हो गया है.
अखिलेश यादव के छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद प्रमोद गुप्ता भी भाजपा में शामिल हो गए हैं.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News